REC Limited ने किया कमाल, साल की पहली तिमाही में ही दर्ज किया 3,442 करोड़ रुपये का मुनाफा

कृतार्थ सरदाना। आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों में भारत सरकार के इस महारत्न पीएसयू का मुनाफा 16.2 फीसदी से बढ़कर अब 3,442 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इस तिमाही में मुनाफा 2,960.73 करोड़ रुपये था।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आरईसी (REC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन, निदेशक (परियोजना) वीके सिंह, निदेशक (वित्त) हर्ष बवेजा के साथ आरईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया। इसके साथ ही आरईसी (REC Rural Electrification Corporation) के बोर्ड ने वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

सभी क्षेत्रों में वृद्धि, ऋण परिसंपत्तियों पर ब्याज दरों को फिर से निर्धारित करने और वित्तीय लागतों के प्रभावी प्रबंधन के कारण आरईसी (REC) ने अपने स्प्रेड और शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) को बनाए रखा है। इसके परिणामस्वरूप 3,442 करोड़ रुपये का टैक्स पश्चात तिमाही लाभ हुआ है। परिणाम स्वरूप 30 जून 2024 को समाप्त अवधि के लिए प्रति शेयर आय (EPS) 16 प्रतिशत बढ़कर 13.07 रुपये प्रति शेयर हो गई, जबकि 30 जून 2023 को यह 11.24 रुपये प्रति शेयर थी।

लोन बुक में वृद्धि जारी रही

लोन बुक में वृद्धि जारी रही, जो 30 जून 2023 तक 4.54 लाख करोड़ की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़कर 5.30 लाख करोड़ हो गई है। शुद्ध ऋण-क्षति परिसंपत्तियां 30 जून 2024 तक 0.97 प्रतिशत से घटकर 0.82 प्रतिशत हो गई हैं। 30 जून 2024 तक गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) के लिए प्रावधान कवरेज अनुपात 68.48 प्रतिशत है।

मुनाफे में वृद्धि के कारण 30 जून 2024 तक निवल संपत्ति (Net Worth) बढ़कर 72,351 करोड़ हो गई है, जो कि वर्ष दर वर्ष 19 प्रतिशत की वृद्धि है। भविष्य में विकास के लिए भरपूर अवसर दर्शाते हुए, कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 30 जून 2024 तक 26.77 प्रतिशत के संतोषजनक स्तर पर है।

अंतरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान

शेयरधारकों को पुरस्कृत करने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, आरईसी (REC) के निदेशक मंडल ने 3.50 प्रति इक्विटी शेयर (10 रुपये प्रत्येक के अंकित मूल्य पर) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- REC Limited: आरईसी लिमिटेड ने किया बड़ा ऐलान, 10 करोड़ रुपये में खरीदेगी 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट

Related Articles

Back to top button