Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है, दिल्लीवासी जल्द अरविंद केजरीवाल को नकार देंगे, बोले वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के संयुक्त बयान से संकेत मिलता है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को एहसास हो गया है कि दिल्ली की राजनीति में उनके दिन गिने-चुने रह गए हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज के राजनीतिक बयान में अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द उनकी असंस्कृत राजनीतिक परवरिश और राजनीतिक नैतिकता की कमी को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सितंबर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को पता है कि वे अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं। अब उन्हें एहसास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल भी हार रहे हैं, जिससे वे बौखलाहट में गली-मोहल्ले की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं।
जल्द ही दिल्लीवासी केजरीवाल को नकार देंगे
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कभी भी प्रचार में उस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करेगी, जैसा आम आदमी पार्टी के नेता कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही दिल्लीवासी टीम केजरीवाल को नकार देंगे और उस दिन उन्हें समझ आएगा कि वे जमीनी हकीकत से कितने दूर थे।
एनजीओ फंड खाने में माहिर, तिहाड़ और वैशाली आखिरी ठिकाना
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता एनजीओ के फंड खा जाने में माहिर रहे हैं और अब उन्हें अच्छी तरह पता है कि उनके सार्वजनिक फंड के दुरुपयोग का पर्दाफाश हो चुका है और तिहाड़ और वैशाली टीम केजरीवाल का आखिरी ठिकाना है।
प्रवेश साहिब सिंह को उम्मीदवार घोषित करते ही आम आदमी पार्टी बिखरी
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि संजय सिंह को ध्यान रखना चाहिए कि दिल्ली के लोगों ने तय कर लिया है कि आम आदमी पार्टी सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार को उजागर करके इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर मतदान करेंगे। बिधूड़ी ने कहा कि प्रवेश साहिब सिंह को नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार घोषित करने के बाद पूरी आम आदमी पार्टी बिखर चुकी है, जिसने दिल्ली के पूरे राजनीतिक माहौल को बदल कर रख दिया है।