भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के लिए Trontek हुआ तैयार, लॉन्च करेगा नए पावर बैकअप सिस्टम और बैटरी

कृतार्थ सरदाना। बैटरी टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनी ट्रोंटेक (Trontek) भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में भाग लेने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम 19 से 21 जनवरी 2025 तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा।

इस सम्मेलन में ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर के विशेषज्ञ, इनोवेटर्स और इस उद्योग से जुड़े कई लोग शामिल होंगे। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 एक ऐसा मंच है जहां टिकाऊ ऊर्जा और आधुनिक तकनीकों पर चर्चा होगी।

इस मौके पर ट्रोंटेक (Trontek) अपने नए पावर बैकअप सिस्टम और बैटरी समाधान का प्रदर्शन करेगा। ये उत्पाद खास तौर पर घरों और उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं। इनसे बिजली की लगातार आपूर्ति और कामकाज की दक्षता बढ़ेगी।

नए उत्पाद टिकाऊ और भरोसेमंद हैं- समरथ सिंह कोचर

ट्रोंटेक (Trontek) के फाउंडर और सीईओ समरथ सिंह कोचर (Samrath Singh Kochar) ने कहा हमारा उद्देश्य है कि नई बैटरी तकनीकों के जरिए भारत अपनी ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा कर सकें। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो हमारे लिए यह दिखाने का एक बेहतरीन मंच है कि हम कैसे घरों, व्यापारों और उद्योगों को ज्यादा ऊर्जा कुशल बना सकते हैं। हमारे नए उत्पाद टिकाऊ, भरोसेमंद और ग्राहक-केंद्रित समाधान देंगे। हम इस इवेंट में भाग लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”

ट्रोंटेक (Trontek) ने 2014 से लिथियम ऑयन बैटरी के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है। कंपनी दो-पहिया वाहनों, सोलर एनर्जी सिस्टम, और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के लिए समाधान प्रदान करती है। ट्रोंटेक भारत को नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

बैटरियों का इस्तेमाल 1 लाख ई-रिक्शा कर रहे हैं

वर्ष 2004 में स्थापित कंपनी ट्रोंटेक (Trontek) आज भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। ट्रोंटेक (Trontek) की बैटरियों का इस्तेमाल 1 लाख से ज्यादा ई-रिक्शा कर रहे हैं। कंपनी की LiEv बैटरी सीरीज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए लोकप्रिय है।

यह भी पढ़ें- OnePlus 13: नए साल में वनप्लस ने किया बड़ा धमाका, 6000 mAh की बाहुबली बैटरी के साथ लॉन्च किए 2 तगड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Related Articles

Back to top button