Pradeep Sardana: सुप्रसिद्ध पत्रकार, समीक्षक और कवि प्रदीप सरदाना को हिंदी अकादमी का ‘राष्ट्रीय गौरव सम्मान’
मुंबई। जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, कवि और सुप्रसिद्ध फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) को हिंदी अकादमी मुंबई (Hindi Academy Mumbai) ने अपने प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय गौरव सम्मान’ (Rashtriya Gaurav Samman) से सम्मानित किया।
प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) को यह सम्मान उनकी राष्ट्रीय चेतना, सारस्वत साधना, प्रेरक दृष्टिकोण, शिक्षा, समाज तथा काव्य-साहित्य क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
मुंबई में आयोजित विशेष समारोह में दिया गया यह सम्मान
मुंबई में आयोजित इस विशेष समारोह में श्री सरदाना (Pradeep Sardana) को यह सम्मान वरिष्ठ गीतकार, कवि डॉ धनंजय सिंह, आकाशवाणी के सहायक निदेशक राम अवतार बैरवा, सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात के प्रोफेसर और हिंदी विभाग प्रमुख डॉ दिलीप मेहरा, दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ आलोक रंजन पाण्डेय एवं हिंदी अकादमी मुंबई के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाण्डेय ने मिलकर प्रदान किया।
प्रदीप सरदाना के कविता पाठ को सुन पूरा समारोह तालियों से गूंज उठा
समारोह में प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) ने अपना कविता पाठ भी किया। उनकी कविता ‘जग की रीत’ को सुन पूरा समारोह तालियों से गूंज उठा। उल्लेखनीय है प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) ने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपने लेखन, पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी।
विभिन्न उपलब्धियों के कई रिकॉड दर्ज हैं
अभी तक अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्री सरदाना (Pradeep Sardana) के नाम अपने क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों और विभिन्न उपलब्धियों के कई रिकॉड दर्ज हैं। जिनमें देश के सबसे कम उम्र के संपादक, भारत में टीवी पत्रकारिता की शुरुआत करने और राष्ट्रीय न्यूज चैनल्स पर 4 दिन में 52 घंटे लाइव रहने के रिकॉर्ड प्रमुख हैं।
पत्रकारिता के तीनों प्रमुख माध्यम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल से जुड़े प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की पुरानी संस्था ‘आधारशिला’ के अध्यक्ष भी हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर”