EV के सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार Lectrix NDuro इलेक्ट्रिक स्कूटर, 42 लीटर के बूट स्पेस के साथ हुआ लॉन्च, ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों के लिए होगा बड़ा वरदान
कृतार्थ सरदाना। भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में EV (इलेक्ट्रिक वाहनों) का बाज़ार तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। जहां दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां नई नई गाड़ी और 2 व्हीलर लॉन्च कर रही हैं तो वहीं नई कंपनियां भी अपना बाज़ार तलाशने में लगी हुई है। सार ग्रुप (SAR Group) का ई-मोबिलिटी ब्रांड लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) ने मंगलवार 3 दिसंबर को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एनड्यूरो (Lectrix NDuro) लॉन्च किया। इस लॉन्च का आयोजन दिल्ली के ‘द पार्क होटल’ (The Park Hotel) में हुआ।
स्पोर्टी डिज़ाइन युवाओं को करेगा आकर्षित
एनड्यूरो (NDuro) इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने स्पोर्टी डिज़ाइन दिया है। इससे यह आधुनिक नौजवानों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। यह स्कूटर लाल (Solar Red), नीला (Cosmic Blue), सफेद (Nova White) और काले (Quantum Black) जैसे 4 रंगों में उपलब्ध होगा।
स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस, डिलीवरी वालों के लिए बड़ा वरदान
खास बात यह है कि एनड्यूरो (NDuro) का निर्माण कंपनी ने उन ग्राहकों को केंद्र में रखकर किया है जो डिलीवरी का काम करते हैं। आज देशभर में बहुत बड़ी संख्या में लोग ई कॉमर्स कंपनियों से जुड़े हुए हैं और इसी से उन लोगों का घर चल रहा है। बिग बास्केट/ टाटा नियु (Big Basket / Tata Neu), जिओ मार्ट (Jio Mart), स्वीगी (Swiggy), ज़ोमेटो (Zomatao) जैसी अनेक कंपनियों के पास बड़ी संख्या में डिलीवरी बॉय हैं जिनमें से कुछ पेट्रोल तो कुछ इलेक्टिक स्कूटर का प्रयोग करते हैं।
कंपनी ने इस स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस दिया है, जो अपनी श्रेणी में सबसे बड़ी स्टोरेज क्षमता प्रदान करता है। यह फीचर डिलीवरी बॉय के लिए यह बड़ा वरदान साबित होगा। इसके अलावा सामान्य लोग भी अपनी दैनिक ज़रूरतों के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।
स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 2 वेरिएंट हुए लॉन्च
एनड्यूरो (NDuro) की अधिकतम गति 65 किमी/घंटा है। कंपनी के अनुसार यह केवल 5.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की गति पकड़ लेता है। यह स्कूटर 2.3 kWh बैटरी और 3.0 kWh बैटरी जैसे 2 वेरिएंट में पेश किया गया है। 2.3 kWh वेरिएंट जहां 90 किमी की IDC रेंज प्रदान करता है तो वहीं 3.0 kWh वेरिएंट 117 किमी की रेंज प्रदान करता है।
इसमें एफिशिएंसी बार, हिल होल्ड, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, इमरजेंसी एसओएस, विस्तृत राइड एनालिटिक्स और रियल-टाइम थेफ्ट अलर्ट जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं।
डिलिवरी के काम के बाद भी खुश होकर चलाया जा सकेगा स्कूटर
लेक्ट्रिस एनड्यूरो (NDuro) के लॉन्च के अवसर पर सार ग्रुप (SAR Group) के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा (Rakesh Malhotra) ने कहा, “ एनड्यूरो (NDuro) नवाचार और स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह गतिशीलता के भविष्य की ओर एक साहसिक कदम है। हम एक ऐसा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर (E2W) लॉन्च करना चाहते थे जो उपभोक्ताओं को सशक्त बनाए। एनड्यूरो (NDuro) ऐसा ही करता है। यह स्टाइल, प्रदर्शन और अनुभव का एक आदर्श संतुलन प्रदान करके अपेक्षाओं को पूरा ही नहीं करता बल्कि उससे अधिक बेहतर अनुभव देता है।”
राकेश मल्होत्रा (Rakesh Malhotra) ने हमें बताया “वर्तमान में कुछ कंपनियां अपने अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे दाम में बेच रही है। जो कंपनियों सस्ते या कम दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच भी रही है वो देखने में समान्य स्कूटर से अलग डिलीवरी वाले स्कूटर ही लगते हैं। ऐसे में कई लोग अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ अपने काम के दौरान ही चलाना पसंद करते हैं। लेकिन हमने अपने एनड्यूरो इलेक्ट्रिक स्कूटर (NDuro Electric Scooter) को शानदार स्पोर्टी डिजाइन दिया है। हमने इसमें ऐसे फीचर्स दिए हैं जिससे ग्राहक अपने स्कूटर को अपने काम के साथ नीजी रूप में भी खुश होकर चला सकता है।
हरियाणा के मानेसर में हो रहा है निर्माण
सार ग्रुप (SAR Group) के सीएमडी नवनीत कपूर (Navneet Kapoor) ने कहा, “एक ऐसे वाहन की कल्पना करें जो न केवल आज की ज़रूरतों को पूरा करता है बल्कि कल की माँगों का भी अनुमान लगाता है। एनड्यूरो (NDuro) उस सोच को व्यवहारिक रूप देता है, जो वाहन चलाने का एक स्मार्ट, अधिक कुशल तरीका प्रदान करता है।”
नवनीत कपूर (Navneet Kapoor) ने आगे बताया कि लेक्ट्रिस स्कूटर का निर्माण हरियाणा के मानेसर में हो रहा है।
बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) के साथ स्कूटर 2 विकल्पों के साथ मिलेगा
लेक्ट्रिस एनड्यूरो स्कूटर (Lectrix NDuro E Scooter) को कंपनी ने बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) के साथ बाज़ार में उतारा है। इसके लिए ग्राहकों को मात्र 999 रुपये की सब्स्क्रिप्शन लेनी होगी। इस सेवा के तहत बाज़ार में स्कूटर 2 विकल्पों के साथ मिलेगा।
1 बैटरी लीजिंग: ग्राहक मासिक रूप से बैटरी लीज पर ले सकते हैं, जिससे हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती लागत लगभग 40% कम हो जाती है।
2 बैटरी स्वैपिंग + लीजिंग: लीजिंग के अलावा, यूजर्स स्वैप स्टेशनों पर बैटरी को जल्दी से स्वैप कर सकते हैं। इससे रेंज की चिंता खत्म हो जाती है। इस विकल्प से यूजर्स को चार्जिंग स्टेशन पर इंतेज़ार भी नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने इस सेवा के लिए 10,000 बैटरियों को उपलब्ध करा दिया है।
कीमत और उपलब्धता
बैटरी लीजिंग के साथ लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है। तो वहीं बैटरी के साथ NDuro 2.0 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये और NDuro 3.0 की 99,999 रुपये कीमत रखी गई है। अच्छी बात यह भी है कि पहले 1000 ग्राहकों को बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) के साथ यह स्कूटर 57,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
15 दिसंबर से लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो (Lectrix NDuro) स्कूटर की बुकिंग और 21 दिसंबर से टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। अगले वर्ष 2 फरवरी 2025 से एनड्यूरो स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो स्कूटर (Lectrix NDuro) पर 3 साल या 36 हजार किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है। एनड्यूरो (NDuro) स्कूटर भारत में 120 से ज्यादा शहरों, 200+ डीलर पार्टनर और 200+ सर्विस सेंटरों में उपलब्ध होगा। एनड्यूरो (NDuro) फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी उपलब्ध होगा, जहां ग्राहक आसान EMI विकल्प से भी इसे खरीद सकेंगे। इसके अलावा यह लेक्ट्रिक्स (Lectrix) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इंवर्टर और बैटरी की दिग्गज कंपनी है स्कूटर की निर्माता
बता दें कि एनड्यूरो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Lectrix NDuro Scooter) का निर्माण उस सार ग्रुप ने किया है जो भारत में ल्यूमिनस (Luminous), लिवप्योर (LivPure) और लिवगार्ड (Livguard) जैसे बड़े और भरोसेमंद ब्रांड खड़े कर चुका है।
लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) की स्थापना वर्ष 2020 में 300 करोड़ के निवेश के साथ विश्वसनीय और सुरक्षित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने के लिए की गई थी और यह 100% निजी स्वामित्व वाली कंपनी है। अपनी स्थापना के बाद से, लेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) ने स्थिरता में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने में योगदान दिया है, जिससे कुल 66,63,132 किलोग्राम CO2 की बचत हुई है। ब्रांड के पास सड़क पर 15,000 स्कूटर और 30,000 3-व्हीलर हैं। कंपनी एक दर्जन से अधिक B2B क्लाइंट को भी सेवा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, अब माल ढुलाई के लिए 100 इलेक्ट्रिक ट्रकों का करेगी इस्तेमाल