Delhi Election 2025 Voting: दोपहर तीन बजे तक दिल्ली में 46.55 प्रतिशत हुआ मतदान

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को जारी मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 46.55% मतदान हुआ। उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे अधिक 52.73% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम नई दिल्ली जिले में 43.10% मतदान हुआ, उसके बाद मध्य जिले का स्थान रहा, जहां 43.45% मतदान हुआ। दिल्ली में 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी है।

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, अन्य जिलों में अलग-अलग मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया – दक्षिण पश्चिम में 48.32%, पूर्व में 47.09%, उत्तर में 46.31%, उत्तर पश्चिम में 46.81%, शाहदरा में 49.58%, दक्षिण में 44.89%, दक्षिण पूर्व में 43.91% और पश्चिम में 3 बजे तक 45.06% मतदान हुआ।

इसके साथ ही दिल्ली के बाहर दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 57.13% मतदान हुआ, जबकि तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) में 53.63% मतदान हुआ। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के साथ-साथ तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

इस बीच, उत्तरी दिल्ली के जिला निर्वाचन कार्यालय (डीईओ) ने शकूर बस्ती के सैनिक विहार मतदान केंद्र पर मतदाताओं पर दबाव डालने के आरोपों को खारिज कर दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिल्ली पुलिस पर “चुनाव को हाईजैक करने” का आरोप लगाया गया।

दरअसल दोपहर 12:33 बजे प्राप्त शिकायत में दावा किया गया कि एक पुलिस अधिकारी ने एक मतदाता को एक विशेष राजनीतिक दल का समर्थन करने के लिए मजबूर किया था। इसके जवाब में डीईओ ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि जांच के लिए तुरंत फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) भेजी गई थी। वहीं, जांच में पाया गया कि मतदाताओं ने बिना किसी बाहरी प्रभाव के स्वतंत्र रूप से मतदान किया था।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 8 फरवरी को मतों की गिनती के साथ घोषित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Voting: सुबह 9 बजे तक 8.03 प्रतिशत तक हुआ मतदान, वीरेंद्र सचदेवा बोले ऐसी सरकार बनाएं, जो केंद्र के साथ झगड़ा न करे

Related Articles

Back to top button