Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत, 27 साल बाद सत्ता में हुई वापसी, आप पार्टी की हुई करारी हार, केजरीवाल-सिसोदिया भी हारे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद दिल्ली में वापसी कर ली है। आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर करते हुए 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त की है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने 45 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 अन्य सीटों पर आगे चल रही है।
आप को करारा झटका लगा, केजरीवाल, सिसोदिया भी हारे
वहीं इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है क्योंकि अब पार्टी को सिर्फ 21 सीटें मिली है। इस चुनाव में सबसे बड़ी हार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हुई जिन्हें नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह ने 4,000 से अधिक वोटों से हराया। वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन और भी खराब रहा जहां संदीप दीक्षित को केवल 4,568 वोट मिले।
इसी तरह आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती और अवध ओझा भी अपनी अपनी सीट हार चुके हैं।
आप पार्टी की ओर से जिन नेताओं ने जीत हासिल की उनमें आतिशी मार्लेना ने कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3,500 वोटों से हराया जबकि गोकलपुरी से गोपाल राय ने 18,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
विजेंद्र गुप्ता, कपिल मिश्रा, शिखा रॉय और कुलवंत राणा ने बड़ी जीत हासिल की
बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने भी बड़ी जीत दर्ज की जिनमें विजेंद्र गुप्ता (रोहिणी), कपिल मिश्रा (करावल नगर) और शिखा रॉय (ग्रेटर कैलाश) शामिल हैं। रिठाला सीट से बीजेपी के कुलवंत राणा ने आप के मोहिंदर गोयल को 29,000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।
चुनाव में जीत दर्ज करने वाले अन्य भाजपा के प्रमुख उम्मीवारों में लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, मोती नगर से हरीश खुराना, जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह और कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया के नाम शामिल हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
यह जीत पीएम मोदी पर विश्वास का प्रमाण है- वीरेंद्र सचदेवा
इस जीत पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है। यह सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता का बीजेपी की नीतियों पर विश्वास का प्रमाण है।”