Zoook ने लॉन्च किए 150 वॉट वाले नए Xtreme Duo डुअल टावर स्पीकर्स

नई दिल्ली, सार्थक गुलाटी। फ्रांस की कंपनी Zoook ने भारत में  Xtreme Duo  के नाम से 150 वॉट के डुअल टावर स्पीकर्स (Dual Tower Speakers) पेश किए हैं। कंपनी के अनुसार स्पीकर में पावरफुल आउटपुट और शानदार साउंड क्वालिटी मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ 5.0 वर्जन का दिया गया हैं और इन्हें USB, Aux से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार ज़ुक एक्सट्रीम डुओ डुअल टावर स्पीकर्स में इमर्सिव ऑडियो मिलता है, जिससे होम थिएटर का अच्छा अनुभव मिलता है।

Zoook के कंट्री हेड-इंडिया अचिन गुप्ता ने इसके लॉन्च के मौके पर कहा, “इस उत्पाद के लॉन्च के साथ, हम अपने ग्राहकों को बेहद शानदार होम ऑडियो अनुभव प्रदान करने के वादे को पूरा कर रहे हैं। जूक की रेंज नवीनतम तकनीक की पेशकश करती है, वह भी एक किफायती मूल्य सीमा के भीतर। नई रेंज विभिन्न विकल्पों की तलाश करने वाले युवा भारतीय उपभोक्ताओं की आकांक्षा को पूरा करती है। भविष्य में भी हम इस पोर्टफोलियो में और इजाफा करना चाहते हैं क्योंकि यहां और भी बहुत कुछ किया जा सकता है।”

इस डुअल टावर स्पीकर्स में 10 x 2 वूफर है, जबकि स्पीकर और ट्वीटर प्रत्येक 4 x 2 के दिए गए हैं। इस डिवाइस में लगी एक एलईडी डिस्प्ले है। रॉकिंग पार्टी नाइट्स के दौरान या एक्शन और थ्रिलर फिल्में देखने वाले यूजर्स के लिए एक्सट्रीम बास का फीचर दिया गया है। इसमें वन टच एफएम स्कैन बटन दिया है जिससे यूजर्स एफएम पर आ रहा संगीत या कोई कार्यक्रम आसानी से सुन सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता 

ZOOOK Xtreme Duo डुअल टावर स्पीकर की कीमत 19,999 रुपये है और यह प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button