अरुणा ईरानी के पिता ने मरते हुए क्यों कहा तुम अरुणा नहीं अरुण हो, दिग्गज अभिनेत्री का ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ के सेट पर छलका दर्द

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म-टीवी समीक्षक

अरुणा ईरानी (Aruna Irani) रजत पट की एक ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जो 60 बरसों से भी अधिक से फिल्म और टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। अपने करियर में अरुणा ने करीब 400 फिल्में करते हुए एक से एक शानदार भूमिका को जीवंत किया है। चाहे फर्ज़, पत्थर के सनम, उपकार, कारवां, बॉबी और अपनापन फिल्में हों या फिर फूल और कांटे, बेटा, राजा बाबू और दिल तो पागल है जैसी फिल्में। फिर वह अपनी 77 की उम्र में भी अच्छी ख़ासी खूबसूरत हैं। इन सबके साथ वह इंसान भी लाजवाब हैं। लेकिन जहां उन्हें कितनी ही उपलब्धियां मिलीं वहाँ अपने बालपन से अरुणा ने जीवन संघर्ष भी बहुत किया।

अरुणा ईरानी से पिछले बरसों में कितनी ही मुलाकातें हुईं तो उन्होंने अपनी ज़िंदगी की कितनी ही खास बातों को खुले दिल से साझा किया। हाल ही में अरुणा ईरानी सोनी चैनल के चर्चित शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर-3’ (India’s Best Dancer 3) में मेहमान जज के रूप में पहुंची। रुपहले पर्दे की बेहतरीन डांसर ने जब वहाँ एक प्रतियोगी अंजलि ममगई का डांस देखा तो उनका अपना पुराना दर्द भी छलक आया। इस अरुणा ईरानी स्पेशल एपिसोड का प्रसारण शनिवार 17 जून को रात 8 बजे होगा।

इस शो में टेरेंस लुइस, गीता कपूर और सोनाली बेंद्रे नियमित जज हैं। शो के दौरान अंजलि ममगई और आर्यन पात्रा ने जब फिल्म ‘ज्योति’ के एक गीत ‘थोड़ा रेशम लगता है’ पर परर्फ़ोर्म किया तो अरुणा उसे देख मंत्रमुग्ध हो गईं।  अरुणा ईरानी कहती हैं, बहुत ही सुंदर परफॉर्मेंस। मुझे एक सेकेंड के लिए भी ये नहीं लगा कि यह ओरिजिनल परफॉर्मेंस से कहीं भी कम है।‘’

बता दें अंजलि ने 13 साल की उम्र से कमाना शुरू कर दिया था। उधर अरुणा ईरानी (Aruna Irani) की अपनी कहानी भी कुछ ऐसी ही है। अरुणा कहती हैं- “मैं अंजलि में खुद को देखती हूं क्योंकि मैंने भी 9 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। यह अंजलि की बहुत अच्छी कोशिश है क्योंकि इन दिनों बहुत-से लोग अपनी जिम्मेदारियां नहीं समझते। यह काबिले तारीफ है कि आपने अपनी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर अपने परिवार का सहारा बनने के बारे में सोचा। मुझे यकीन है कि आप भविष्य में आगे बड़ी सफलता हासिल करेंगी।”

इसके बाद अरुणा अपनी पुरानी यादों की भावनाओं में खो जाती हैं। वह कहती हैं- “मैं एक ऐसे परिवार से हूं जिसमें हम 8 भाई-बहन थे। मैं सबसे बड़ी थी इसलिए मुझ पर ही सारी जिम्मेदारियां थीं। हालांकि मेरे पैरेंट्स ने कभी मुझसे अपनी पढ़ाई छोड़ने को नहीं कहा। मैंने यह अपनी मर्जी से ही किया। जब हम गरीब थे, तो हमारी मां हमें खाने के लिए कांदा-चावल देती थीं। पहले हमें अपने घर का किराया देने में भी बहुत दिक्कतें होती थीं। लोग हमें घर खाली कराने के लिए धमकाते थे। लेकिन हमारे पास कहीं और जाने के लिए कोई जगह नहीं थी। इसलिए मुझे लगा कि अब मुझे अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहिए।‘’

 जब पिता ने कहा तुम अरुणा नहीं अरुण हो

इन बातों के साथ अरुणा ईरानी (Aruna Irani) की उस बात ने तो सभी को भाव विभोर कर दिया जब उन्होंने अपनी पिता की कुछ खास बातें बतायीं। अरुणा ईरानी ने बताया- हमारे पिता हमेशा चाहते थे कि उनकी सबसे बड़ी संतान एक बेटा हो। लेकिन मरने से पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी अरुणा पर गर्व है। वह अरुणा नहीं अरुण है।

इस अरुणा ईरानी स्पेशल एपिसोड को देखना वाकई सुखद रहेगा। अरुणा ईरानी इसमें खुद भी अपनी कुछ दिलचस्प परफॉर्मेंस देंगी।

Related Articles

Back to top button