टेस्ट चायकाल : अक्षर-अश्विन ने संभाली भारतीय पारी

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय काल तक भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 179 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 11 और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों अब तक आठवें विकेट के लिए 40 रन जोड़ चुके हैं। भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के स्कोर के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 84 रन पीछे है।

भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 46 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन ने राहुल को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। 53 के कुल स्कोर पर ल्योन ने कप्तान रोहित को भी चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया। रोहित ने 32 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ल्योन का तीसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर भी आज असफल रहे और केवल चार रन बनाकर ल्योन का चौथा शिकार बने। इसके बाद जडेजा और कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 129 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ा टॉड मर्फी ने। मर्फी ने जडेजा को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। जडेजा ने 74 गेंदों पर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 135 के कुल स्कोर पर मैथ्यू कुह्नमैन ने विराट कोहली को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। कोहली ने 44 रन बनाए। 139 के कुल स्कोर पर ल्योन ने श्रीकर भरत (06) को आउट कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया।

इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने संभलकर खेलना शुरु किया और भारत का स्कोर 179 तक ले गए। दोनों के बीच अब तक आठवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button