सिसोदिया अब जाएंगे तिहाड़ जेल, 20 मार्च तक रहेंगे हिरासत में

दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया गया था।

आप नेता को पूछताछ के लिए पहले 5 दिन और बाद में 2 दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में सौंपा गया था। यह अवधि समाप्त होने के बाद सिसोदिया को अदालत में आज पेश किया गया था। शुरुआत में, सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा कि जांच एजेंसी अभी आप नेता की हिरासत की फिलहाल मांग नहीं कर रही है, लेकिन बाद में आवश्यकता होने पर वह हिरासत का अनुरोध कर सकती है।

अदालत ने कहा, ‘आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए एक अर्जी दायर की गयी है। कोर्ट में दी गयी दलीलों के मद्देनजर आरोपी को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।’

कोर्ट ने सिसोदिया को जेल में भगवद्गीता, चश्मा, दवा आदि ले जाने की अनुमति दी और तिहाड़ जेल के अधिकारियों को विपश्यना (ध्यान) की अनुमति देने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया। इस बीच जेल के एक अधिकारी ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उन्हें जेल संख्या-1 में रखा जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button