पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों, बिहार, सिक्किम, ओडिसा और झारखंड में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। पश्चिमोत्‍तर, मध्‍य और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के बड़े भाग में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले चार दिनों के दौरान कहीं- कहीं गरज के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्‍ली और राजस्‍थान में अगले दो दिनों में छिटपुट वर्षा का अनुमान है। जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बल्तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी पश्चिमी राजस्‍थान और इसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवातीय स्थिति बन रही है। अगले चार दिनों में महाराष्‍ट्र के कुछ भागों में गरज के साथ हल्‍की वर्षा होने और बिजली कड़कने की भी आशंका है।

Related Articles

Back to top button