Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार झंडेवाला देवी मंदिर में कुछ इस तरह मनाया

आज सोमवार 22 जुलाई को झंडेवाला देवी मंदिर में सावन मास के पहले सोमवार को भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया। दिल्ली के इस प्राचीन मंदिर में विषेश रूप से ऊपर व प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों नें बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन किया।

प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा रूद्राभिषेक करवाया गया जिन्होंने इस की पहले से बुकिंग की थी। ऊपर नये शिवालय में प्रात से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढा रहे थे और यह क्रम सारा दिन चलता रहा।

सावन मास भगवान शिव का महीना होता है और इस में अभिषेक बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। भगवान शंकर भक्तों की सब मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button