सतीश दत्त फिर अभिनय की ओर, शाहरुख खान के साथ भी कर चुके हैं काम, ‘कुंडली मिलन’ से बरसों बाद की वापसी

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

हाल ही में चैनल शेमारू उमंग (Shemaroo Umang)  ने एक नया सीरियल ‘कुंडली मिलन’ (Kundali Milan) शुरू किया है। जिसका प्रसारण सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे के समय में हो रहा है। मथुरा की पृष्ठभूमि पर बने इस सीरियल की कहानी दो बहनों के प्रेम,त्याग और समर्पण की है। जिनकी ज़िंदगी एक दूसरे के भाग्य से बंधी है। सीरियल का निर्माण अरविंद बब्बल (Arvind Babbal) ने किया है।

‘कुंडली मिलन’ (Kundali Milan) में प्राची बोहरा, सुभांशी रघुवंशी, अंकित बाठला, सौरभ अग्रवाल, अंबर जैदी, संजय तिवारी और अनिल खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही करीब 25 बरस बाद सतीश दत्त (Satish Datt) भी सीरियल में हिमांशु की एक अहम भूमिका से, अभिनय की दुनिया में लौट रहे हैं।

 

सतीश दत्त (Satish Datt) ने 1988 में दिल्ली में रहकर अरविंद स्वामी (Arvind Swami) के निर्देशन में,टेली फिल्म ‘अधूरी जिंदगी’ (Adhuri Zindagi) और ’दस्तक’ (Dastak) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। दिलचस्प यह है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की भी ये दोनों शुरुआती फिल्में थीं। बाद में सतीश ने ‘ज़र जोरू और ज़मीन’ जैसी हरियाणवी फिल्म के साथ कुछ सीरियल भी किए।

लेकिन 1997 में मुंबई का रुख करने पर सतीश को लेखन-निर्देशन का शौक जाग गया। देखते देखते वह ज़ी टीवी (Zee Tv) के ‘सारेगामापा’ (Saregamapa) जैसे शो के क्रिएटिव डायरेक्टर बन गए और फिर सोनी (Sony Tv) के ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol)  को 6 सीजन तक संभाला। साथ ही इंडियाज़ गॉट टेलेंट (India’s Got Talent), एक्स फेक्टर इंडिया (X Factor India) और राइजिंग स्टार (Rising Star) के भी सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर रहे।

सतीश कहते हैं-‘’मुझे लगा मुझे अब फिर से अभिनय की दुनिया के सपनों की ओर लौटना चाहिए। निर्देशन और रचनात्मक निर्देशक के रूप मेँ, मैं कई टीवी शो के साथ काम कर चुका हूँ। सोचा अब कुछ समय कैमरे के सामने रहकर अभिनय करूँ। इसीलिए अब मैं यह ‘कुंडली मिलन’ कर रहा हूँ।‘’

 

Related Articles

Back to top button