संसद के दोनों सदनों में आज भी हो रहा है हंगामा

संसद के दोनों सदनों में अदाणी मुद्दे की जांच संयुक्‍त संसदीय समिति से कराने और अन्‍य मुद्दों पर आज भी हंगामा जारी रहा। बजट सत्र के दूसरे चरण के 11वें दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। लोकसभा और राज्‍यसभा दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस, डीएमके और अन्‍य विपक्षी दलों के सदस्‍य संयुक्‍त संसदीय समिति से जांच की मांग करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। तृणमूल कांग्रेस, जनता दल युनाइटेड और अन्‍य दलों के सदस्‍य भी यही मांग करने लगे। विपक्षी सदस्‍यों ने विरोध प्रकट करने के लिए काले कपड़े पहने हुए थे। शोर शराबे के बीच पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी।

राज्‍यसभा में भी यही दृश्‍य देखने को मिला। सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य सदन के बीचोंबीच आ कर अदाणी समूह मुद्दे पर संयुक्‍त संसदीय समिति के गठन की मांग करने लगे। डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, वामदल, राष्‍ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी और अन्‍य सदस्‍य भी अपने-अपने स्‍थानों पर खडे हो गए। कांग्रेस, डी एम के, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और वामदलों के सदस्‍यों ने विरोध प्रकट करने के लिए काले कपडे पहने थे। हंगामे को देखते हुए सभापति जगदीप धनखड ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी।

इससे पहले सदन ने महिला मुक्‍केबाज निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहाईं, नीतू घणघस और स्‍वीटी बूरा को महिला विश्‍व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। इसे उल्‍लेखनीय उपलब्धि बताते हुए सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि यह नारी शक्ति के पुनरुत्‍थान का युग है।

 

Related Articles

Back to top button