राशन वितरण भ्रष्टाचार: ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने राशन वितरण भ्रष्टाचार के कथित मामले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार किया।

ज्योतिप्रिय मल्लिक वर्तमान में वन विभाग के राज्यमंत्री है और इससे पहले उनके पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का दायित्व था। प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तारी से पहले ज्योतिप्रिय मल्लिक के साल्‍ट लेक निवास में उनसे 20 से अधिक घंटे तक पूछताछ की थी।

पश्चिम बंगाल के मंत्री को आज तड़के 3 बजे गिरफ्तार किया गया। उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाने से पहले साल्‍ट लेक में प्रवर्तन निदेशालय में लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि उन्हें आज बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने साल्‍ट लेक में उनके दो आवासों और कोलकाता में  उनके पैतृक निवास की तलाशी ली।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंत्री के निजी सहायक के नगर बाजार इलाके के दमदम स्थित दो फ्लैट की भी छानबीन की। निजी सहायक के दो निकट सहयोगियों से हावड़ा के बयातरा और बेलेघाट में पूछताछ की गई।

Related Articles

Back to top button