PM Modi US Visit: गूगल, एमेज़ोन और बोइंग के सीईओ से मिले प्रधानमंत्री मोदी, हुआ भारत में बड़े निवेश का ऐलान

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका की तीन बड़ी कंपनियों गूगल, अमेज़न और बोइंग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात की। गूगल के सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से कहा कि गूगल भारत में डिजीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। उन्होंने यह घोषणा भी की कि गूगल अपना वैश्विक फिनटेक ऑरपरेशन केंद्र गुजरात के गिफ्ट सिटी में खोलेगा। गूगल सीईओ पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया का प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण अन्‍य देशों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

;;अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्र्यू जेस्‍सी ने कहा कि उनकी कंपनी भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है और अमेजन भारत में पहले ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। जेस्‍सी ने कहा कि इस निवेश में 15 अरब डॉलर की और वृद्धि की जाएगी।

बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड कैलहून ने कहा कि पीएम मोदी का भारत के विकास के प्रति जुनून सबसे महत्वपूर्ण बात है। उन्‍होंने कहा कि विमानन क्षेत्र में प्रधानमंत्री की विशेष दिलचस्पी है। तकनीक और प्रौद्योगिकी के साथ नेतृत्व की दूर‍दर्शिता किसी भी देश के लिए बेशकीमती होती है।

Related Articles

Back to top button