PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी से मिले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, किया गुजरात में गूगल फिनटेक सेंटर खोलने और देश में 10 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान

एजेंसी, कृतार्थ सरदाना। अपने अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार 23 जून को वाशिंगटन में गूगल और एमेज़ोन जैसी टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। गूगल (Google) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने प्रधानमंत्री से मिलकर कई बड़ी घोषणाएँ की।

(Google) भारत में गुजरात स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT City) में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र स्थापित करेगा। इसके साथ ही पिचाई ने यह भी कहा कि गूगल 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारत डिजिटलीकरण कोष के माध्यम से भारत में निवेश करना जारी रखेगा।

प्रधानमंत्री ने पिचाई के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और एएमडी के सीईओ लिसा सु समेत कई अन्य सीईओ से भी मुलाकात की।

सुंदर पिचाई ने आगे कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से दिसंबर में मिला था और हमने अपनी बातचीत जारी रखी। हमने साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण फंड में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है। इसमें आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस (AI) पर काम करने वाली कंपनियों में भी निवेश शामिल है। उसी के तहत हमारी 100-भाषाओं की पहल है। हम बहुत जल्द और अधिक भारतीय भाषाओं में ‘बोट’ ला रहे हैं।’ विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिचाई को आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस, फिनटेक और साइबर सुरक्षा उत्पादों एवं सेवाओं के साथ-साथ भारत में मोबाइल उपकरण विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग के और रास्ते तलाशने के लिए आमंत्रित किया।

 

Related Articles

Back to top button