पीएम मोदी कल दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की 4 दिन की यात्रा पर जा रहे हैं, जानिए क्या रहेगा उनका कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार 22 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। 22 से 24 अगस्‍त को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति मातामेला सिरिल रामापोसा के निमंत्रण पर पंद्रहवें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में भागीदारी करेंगे।

2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत शिखर सम्‍मेलन होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह शिखर सम्‍मेलन इस समूह को भविष्‍य की गतिविधि के क्षेत्रों की पहचान करके उदघाटित पहलों की प्रगति की समीक्षा करने का एक अवसर प्रदान करेगा।

पीएम मोदी ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन के बाद विशेष कार्यक्रम ब्रिक्‍स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्‍स प्‍लस संवाद में भी भागीदारी करेंगे। इस सम्‍मेलन में दक्षिण अफ्रीका द्वारा आमंत्रित अन्‍य देश भी शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी जोहानिसबर्ग में उपस्थित कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के आमंत्रण पर इस महीने की 25 तारीख को ग्रीस का आधिकारिक दौरा करेंगे। पिछले 40 वर्षों में एक भारतीय प्रधानमंत्री का ग्रीस का यह पहला दौरा होगा।

पीएम मोदी ग्रीस पीएम मित्सोताकिस के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस में दोनों देशों के कारोबारी हस्तियों और भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत तथा ग्रीस के सभ्यतागत संबंध हैं। ये संबंध समुद्री यातायात, रक्षा, व्यापार और निवेश तथा लोगों से लोगों के संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के जरिए हाल के वर्षों में सशक्त हुए हैं।

Related Articles

Back to top button