PM Modi in Ukraine: पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुँचे, पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री ने किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात पौलेंड से रवाना होने के बाद शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। करीब 10 घंटे का रेल सफर पूरा कर वह भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह 10 बजे कीव पहुंचे। वह यहां लगभग सात घंटे बिताएंगे। इस दौरान पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे।

भारतीय समुदाय से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी कीव पहुंचने के बाद होटल हयात पहुंचे। उन्होंने यहां पर मौजूद भारतीय समुदाय से मुलाकात की। पीएम मोदी यूक्रेन नेशनल म्यूजियम भी जाएंगे, यह देश का सबसे बड़ा म्यूजियम है। यूक्रेन दौरे पर जाने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया।

ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी को दिया था यूक्रेन आने का न्योता

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खास है। 24 फरवरी, 2022 को रूस के हमले के बाद से अब तक नाटो देशों के अलावा किसी अन्य देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। इससे पहले मोदी और ज़ेलेंस्की ने मई 2023 में जापान में जी-7 समिट के दौरान जंग के बाद पहली बार मुलाकात की थी।

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था। दो देशों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड पहुंचे थे। पोलैंड में उन्होंने प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से बातचीत के बाद कहा था कि किसी भी समस्या को लड़ाई के मैदान में नहीं सुलाझाया जा सकता। हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन जाने से ठीक पहले पीएम मोदी ने युद्ध पर बोली यह बड़ी बात, पोलैंड में प्रवासी भारतीयों से भी की अपील

Related Articles

Back to top button