OnePlus Summer Launch Event: वनप्लस ने हिलाया बाज़ार, मेटल बॉडी वाला दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन Nord 4 किया लॉन्च, Pad 2, Watch 2R के साथ Nord Buds 3 Pro भी किए लॉन्च

कृतार्थ सरदाना। चीनी कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने इटली (Italy) में अपने समर लॉन्च इवेंट (Summer Launch Event) में एक साथ 4 नए गैजेट्स लॉन्च कर दिए हैं। इस लॉन्च में वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4), वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2), वनप्लस वॉच 2R (OnePlus Watch 2R) और वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो (OnePlus Nord Buds 3 Pro) के नाम शामिल हैं। यह सभी गैजेट्स भारत में भी उपलब्ध होंगे।

इस लॉन्च इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) है जो एक मेटल यूनीबॉडी वाला 5जी स्मार्टफोन है। बता दें कि यह दुनिया का पहला मेटल यूनीबॉडी वाला 5जी स्मार्टफोन है। अभी तक किसी भी कंपनी ने मेटल यूनीबॉडी वाला 5जी स्मार्टफोन नहीं पेश किया।

वनप्लस (OnePlus) के अध्यक्ष और सीओओ किंडर लियू (Kinder Liu) ने कहा, “हमारे नए समर लॉन्च इवेंट (Summer Launch Event) उत्पादों को मिले शुरुआती स्वागत से हम रोमांचित हैं।” “मेटल स्मार्टफोन को बाजार में वापस लाने से लेकर एडाप्टिव नॉइज़ कैंसलेशन वाले हाई-एंड ईयरबड्स को हमने लॉन्च किया है। अब हम यह देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं कि हमारे यूजर्स उनके साथ क्या कर सकते हैं।”

नए गैजेट्स के फीचर्स

OnePlus Nord 4

5जी स्मार्टफोन के निर्माण में कई एंटीना की आवश्यकता होती है, ऐसे में उनके साथ फोन को मेटल यूनीबॉडी में पेश करना संभव नहीं था। लेकिन वनप्लस (OnePlus) ने सभी बाधाओं को खत्म करते हुए वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) को मेटल यूनीबॉडी में लॉन्च कर दिया है। इससे यह दुनिया का पहला 5जी मेटल यूनीबॉडी वाला स्मार्टफोन बन गया है।

कंपनी ने फोन में कुछ फ्लैगशिप फीचर्स भी दिए हैं जिनमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर (Snapdragon 7+ Gen 3 Processor), 256 जीबी स्टोरेज, सोनी का 50 मेगापिक्सेल मेन बैक कैमरा और 5500 mah बैटरी 100 W की सुपर फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यहां यह भी बता दें कि नॉर्ड स्मार्टफोन के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में कंपनी ने विभिन्न एआई टूल्स भी दिए हैं जिनमें एआई इरेजर (AI Eraser), स्मार्ट कटआउट (Smart Cutout), एआई बेस्ट फेस (AI Best Face), एआई क्लियर फेस (AI Clear Face), एआई स्पीक (AI Speak) एआई समरी (AI Summary), एआई राइटर (AI Writer) के नाम शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) के 8जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम  256 जीबी स्टोरेज  और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले 3 वेरिएंट लॉन्च हुए हैं। इनमें 8+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8+256 जीबी वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12+256 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। यह फोन Obsidian Midnight, Mercurial Silver और Oasis Green जैसे 3 रंगों में 2 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus Pad 2

वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 platform के साथ लॉन्च किया है। इस टैबलेट में 12.1 इंच की स्क्रीन पर 3K डिस्प्ले मिलेगा। इसमें कंपनी ने 6 स्टीरियो स्पीकर्स लगाए हैं। इसके अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 9510 mah की बैटरी मिलेगी। इसके साथ मिलने वाले 67W की सुपर फास्ट चार्जिंग से टैबलेट को 81 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

इसमें भी यूजर्स को AI टूल्स मिलेंगे। वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) के लिए कंपनी ने OnePlus Stylo 2 और OnePlus Smart Keyboard भी लॉन्च किया है। OnePlus Pad 2 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है।

तो वहीं OnePlus Stylo 2 की कीमत 5,499 और OnePlus Smart Keyboard की कीमत 8,499 रुपये है। यह टैबलेट 1 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus Watch 2R

वनप्लस वॉच 2R (OnePlus Watch 2R) के निर्माण में कंपनी ने एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया है। कंपनी के अनुसार यह घड़ी वनप्लस वॉच 2 (OnePlus Watch 2) से वजन में 25 प्रतिशत हल्की है। इसमें कंपनी ने कई फीचर्स वनप्लस Watch 2 (OnePlus Watch 2) वाले ही दिए हैं जिनमें 100 घंटे की बैटरी लाइफ और गूगल वियर ओएस 4 (Google Wear OS 4) का सपोर्ट शामिल है।

यह स्मार्टवॉच Snapdragon W5 और BES2700 MCU जैसे 2 चिपसेट पर चलती है। O Health ऐप का इस नई स्मार्टवॉच में यूजर्स को अपग्रेड मिलेगा जिसमें यूजर्स को 100 ट्रैकिंग मोड मिलेंगे। इसमें 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसे IP68 की रेटिंग दी गई है जो इसे वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच बनाती है। इसकी कीमत 17,999 रूपये है। यह वॉच Forest Green और Gunmetal Gray जैसे 2 रंगों में 20 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

OnePlus Nord Buds 3 Pro

वनप्लस नॉर्ड बड्स प्रो (OnePlus Nord Buds 3 Pro) में कंपनी ने तगड़े बेस (Bass)  के साथ स्टूडियो ग्रेड साउंड दी है। इसमें 49dB तक का हाइब्रिड एडप्टिव ANC (Active Noise Cancellation)  मिलता है। बड्स में बड़े ड्राईवर के साथ BassWave 2.0 टेक्नोलॉजी दी गयी है।

इसके साथ ही नॉर्ड बड्स प्रो वनप्लस नॉर्ड बड्स प्रो (OnePlus Nord Buds 3 Pro) में 44 घंटे की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी भी मिलती है। IP55 की रेटिंग इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट ईयरबड्स बनाती है। वनप्लस नॉर्ड बड्स प्रो (OnePlus Nord Buds 3 Pro) की कीमत 3,299 रुपये है। यह 20 जुलाई से बाज़ार में उपलब्ध हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Sony Bravia 7 Series: सोनी ने एक साथ लॉन्च किए 3 शानदार ब्राविया टीवी, फीचर्स ऐसे कि घर बन जाएगा सिनेमा हॉल

Related Articles

Back to top button