OnePlus Nord CE4 Lite 5G: वनप्लस ने भीषण गर्मी में लगा दी आग, रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी स्मार्टफोन

कृतार्थ सरदाना। वनप्लस (OnePlus) ने पिछले दिनों अपनी मिड रेंज नोर्ड सीरीज (Nord Series) से नोर्ड सीई 4 5जी (OnePlus Nord CE4 5G) स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने भारत में इसी फोन का लाइट वर्जन नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G)  भी लॉन्च कर दिया है। वनप्लस (OnePlus) हर वर्ष नोर्ड सीरीज (Nord Series) से लाइट वर्जन लॉन्च करती है जो इस चीनी कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होता है।

बता दें कि नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी  (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) वनप्लस (OnePlus) का वर्ष 2024 का चौथा और शायद आखिरी स्मार्टफोन है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 12 (OnePlus 12) और वनप्लस 12R (OnePlus 12R) के नाम से एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनके बाद कंपनी ने वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी (OnePlus Nord CE4 5G) और नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) लॉन्च किए।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के आकर्षित फीचर्स

नए वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी  (OnePlus Nord CE 4 Lite 5G) में कंपनी ने कुछ आकर्षित फीचर्स भी दिये हैं, जिनमें Sony LYTIA 600 Camera, रिवर्स चार्जिंग, 5500 mah की बैटरी, एमोलेड डिस्प्ले, एक्वा टच, और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स के नाम शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम जैक भी दिया गया है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के फीचर्स

1. डिस्प्ले- वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी  (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) की 6.67 इंच की स्क्रीन पर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

2. प्रोसेसर- फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 695 5जी (Qualcomm Snapdragon 695 5G) प्रोसेसर लगाया गया है।

3. रैम और स्टोरेज- वनप्लस (OnePlus) के इस फोन में 8 जीबी की LPDDR4X रैम लगाई है। फोन के 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वाले 2 वेरिएंट लॉन्च हुए हैं।

4. कैमरा- वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। इसमें 50MP का Sony LYTIA 600 मेन बैक कैमरा OIS के साथ मिलता है। तो वहीं फोन में 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा लगाया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

5. बैटरी-  कंपनी ने इस फोन में 5,500 mah की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही 80 W की फास्ट वायर चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

6. ओएस- यह फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 के साथ पेश हुआ है।

7 रंग- वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज जैसे 3 रंगों में पेश हुआ है।

कीमत और उपलब्धता

वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी  (OnePlus Nord CE4 Lite 5G) के 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है।

फोन की सेल 27 जून दोपहर 12 बजे से भारत में शुरू हो जाएगी। यह फोन वनप्लस की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट के साथ कंपनी के ऑफलाइन एक्सपीरियंस स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही फोन को ग्राहक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और एमेज़ोन से भी खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Samsung QLED 4K TV Series: सैमसंग लाई नई QLED 4K टीवी रेंज, सब कुछ दिखेगा 4K में

Related Articles

Back to top button