IND V/S Pak: विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बुरी तरह धो डाला, गेंदबाजी के बाद बल्लेबाज़ी में भी सुपर हिट हुई टीम इंडिया
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारत ने 31स्वें ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया है।
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 86 की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 53 रन, केएल राहुल ने 19 रन, विराट कोहली और शुभमन गिल ने 16-16 रन बनाए। गेंदबाजी पर ध्यान दें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांडया, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 50, मोहम्मद रिजवान ने 49 और इमाम उल हक ने 36 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही भारत अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक लेकर तालिका में पहले स्थान पर आ गया है। भारत की इस शानदार जीत के बाद देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह और उत्सव का माहौल है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जीत पर टीम को बधाई दी है।