प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। कृतज्ञ राष्ट्र आज (रविवार) मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें याद कर नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका साहस और सुशासन पर जोर हमें प्रेरित करता है। उल्लेखनीय है कि 1630 में जन्मे शिवाजी को उनकी वीरता, सैन्य प्रतिभा और नेतृत्व के लिए जाना जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। उनका साहस और सुशासन पर जोर हमें प्रेरित करता है।’ उन्होंने मराठी में भी ट्वीट किया- ‘छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यांना अभिवादन करतो। त्यांचे शौर्य आणि सुशासनावरील भर आपल्यासाठी प्रेरणादायी आहे।’

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा- ‘छत्रपति शिवाजी महाराज शौर्य, साहस एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति होने के साथ-साथ एक ऐसे प्रजापालक शासक थे, जो लोक कल्याण और सुशासन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। आज उनकी जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण करते हुए नमन करता हूं।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट किया-‘बर्बर मुगल आक्रांताओं को भयाक्रांत करने वाले महान योद्धा, धर्मध्वज के रक्षक, ‘हिन्दवी स्वराज’ के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’

Related Articles

Back to top button