Nikki Yadav Murder Case: 20 मार्च तक जेल में रहेगा साहिल

दिल्ली की एक अदालत ने प्रेमिका निक्की यादव की हत्या करने एवं उसके शव को फ्रिज में रखने के आरोपी साहिल गहलोत की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए सोमवार को बढ़ा दी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता की अदालत ने मामले के अन्य 5 सह-आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 14 दिन के लिए बढ़ा दी। गहलोत ने यादव की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया था और वह एक अन्य युवती से शादी करने चला गया था। इस घटना का खुलासा अपराध के 4 दिन बाद 14 फरवरी यानी ‘वेलेंटाइन डे’ को हुआ था।

गौरतलब है कि साहिल ने निक्की की कथित तौर पर 10 फरवरी को हत्या करने के बाद उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया था और फिर दूसरी लड़की से शादी करने चला गया था. इस घटना का खुलासा वारदात के चार दिन बाद 14 फरवरी यानी ‘वैलेंटाइन डे’ को हुआ था. साहिल को 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. इसके तीन दिन बाद पुलिस ने उसके पिता वीरेंद्र सिंह, उसके रिश्ते के दो भाइयों नवीन और आशीष के साथ-साथ उसके दोस्तों लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने शुरू में कहा था कि 14 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद साहिल ने निक्की की हत्या करने की बात कबूल कर ली थी, क्योंकि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इस मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने कहा कि निक्की और साहिल की 2020 में शादी हो चुकी थी. दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार साहिल के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी थी और निक्की इसके खिलाफ थी. निक्की जब साहिल को शादी की अनुमति देने की बात पर तैयार नहीं हुई, तो उसकी हत्या कर दी गई

Related Articles

Back to top button