Modi Thali: अमेरिका में ‘मोदी थाली’, हर कोई खाना चाह रहा है यह थाली

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पूरे देश में अद्धभुत उत्साह है। अपने 4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के लिए पीएम मोदी 20 जून को सुबह 7 बजे दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। जहां भारतीय समय के अनुसार रात करीब 10 बजे पहुँचने पर उनका हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।

न्यूयॉर्क पहुँचने के कुछ देर बाद ही मोदी ने वहाँ शिक्षा, स्वास्थ, साहित्य और तकनीकी क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ अर्थशास्त्रियों से भी मुलाक़ात की। जिसमें टेस्ला गाड़ी और ट्विटर के एलेन मस्क भी शामिल हैं।

आज शाम को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में ‘विश्व योग दिवस’ समारोह का नेतृत्व करेंगे। जिसमें लगभग दो हज़ार व्यक्तियों के हिस्सा लेने की संभावना है। साथ ही इस समारोह में 190 देशों के राजनयिक भी पीएम मोदी के साथ योग करेंगे।

पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा तो पहले भी बहुत की हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब मोदी अमेरिका के राजकीय अतिथि के रूप में अमेरिका आए हैं।

मोदी की यात्रा से हर कोई इतना उत्साहित है कि कोई उनसे मिलना चाहता है तो कोई देखकर ही खुश है।

उधर न्यू जर्सी के एडिशन में अकबर होटल ने तो इस मौके पर ‘मोदी थाली’ लॉंच कर दी है। इस होटल के मालिक प्रदीप मल्होत्रा कहते हैं- पूरा अमेरिका उनकी यात्रा से उत्साहित है। हम करीब 30 बरसों से यहाँ पर भारतीय व्यंजनों का रेस्टोरेन्ट चला रहे हैं। इस खास मौके पर पहली बार हमने ‘मोदी थाली’ लॉंच की है। थाली के साथ मोदी का नाम जुडते ही इस थाली में सभी की जबर्दस्त दिलचस्पी बढ़ गयी है। जिसे देखो वह ‘मोदी थाली’ खाना चाहता है।

Related Articles

Back to top button