मंदिरा बेदी, दिव्या दत्ता, गुल्की जोशी, दीपिका सिंह और रेखा खान को मिला यह महिला सम्मान

नयी दिल्ली, एस संगीता।  पिछले कुछ बरसों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करने का सिलसिला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बार भी ऐसे आयोजन की धूम है।

गत 4 मार्च को मुंबई में ‘एस्पायरिंग शी वुमन पावर समिट एंड अवार्ड्स 2023′  के आयोजन में भी असाधारण कार्य करने वाली कुछ महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों के इस 9वें आयोजन में फिल्म, टीवी, लेखन और पत्रकारिता की महिलाएं भी शामिल थीं। इस आयोजन की बड़ी बात यह थी कि समारोह ‘महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य और फिटनेस’ को समर्पित था।

इस बार जिन महिलाओं को ये पुरस्कार प्रदान किए गए उनमें मंदिरा बेदी, दिव्या दत्ता, गुल्की जोशी, पूजा कंवल महतानी, दीपिका सिंह, डेलनाज ईरानी, आयशा सिंह और रेखा खान जैसे चर्चित नाम हैं। तो मिताली नाग,डॉ रुचि सामदानी, अर्चना गौतम, श्रीजिता डे, संध्या शेट्टी, रोजलिन खान, शुभावी चोकसी, स्माइली सूरी, हेतल यादव, उल्का गुप्ता, सीरत कपूर और सुखमणि सदाना जैसे चिरपरिचित चेहरे भी।

इन पुरस्कारों की स्थापना सौम्यता तिवारी और मेजर अरविंद तिवारी ने के थी। पुरस्कार प्रदान करते हुए सौम्यता तिवारी ने कहा-  “महिलाओं को सशक्त बनाना पीढ़ियों को सशक्त बनाना है।‘’

अपनी फिटनेस के लिए मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने कार्यक्रम में फिटनेस मंत्र दिये। तो खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपनी एक कविता के साथ आंतरिक शक्ति और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ अच्छी बातें कीं।

Related Articles

Back to top button