मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद मुश्किल में आ गए केजरीवाल

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने वाले दूसरे बड़े नेता बन गए हैं। लेकिन सत्येंद्र के मुकाबले मनीष की गिरफ्तारी ज्यादा बड़ी है। ऐसा इसलिए क्यूंकि सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री होने के साथ सरकार के 18 विभाग भी संभाल रहे थे।

कौन से विभाग हैं सिसोदिया के पास

मनीष सिसोदिया सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), सेवाओं, वित्त, बिजली, गृह और शहरी विकास जैसे कुल 18 विभाग संभाल रहे थे.

इस कारण केजरीवाल अब बेहद मुश्किल में आ गए हैं। उनके सामने दिल्ली के वित्त बजट को निर्धारित तरीके से पेश करने की भी एक बड़ी चुनौती आ गयी है। गौरतलब है 2014 से ही मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार का बजट पेश कर रहे थे। लेकिन अब कहा जा रहा है केजरीवाल यह ज़िम्मेदारी कैलाश गहलोत को दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button