Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर विश्व की सबसे ऊंची सुरंग का करेंगे विस्फोट

शुक्रवार 26 जुलाई, 2024 को 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह लगभग 9:20 पर कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। वे करगिल युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

शिंकुन ला सुरंग परियोजना का करेंगे पहला विस्फोट

इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) वर्चुअल रूप से शिंकुन ला सुरंग (Shinku la Tunnel) परियोजना का पहला विस्फोट भी करेंगे। शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा, ताकि लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।

विश्व की सबसे ऊंची सुरंग होगी

निर्माण कार्य पूरा होने पर यह विश्व की सर्वाधिक ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग (Shinku la Tunnel) न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तीव्र और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देगा, बोले पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button