जो बाइडेन ने निर्यात परिषद में नियुक्त किए 2 भारतीय मूल के व्यक्ति

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी शक्तिशाली निर्यात परिषद में 2 भारतीय मूल के अमेरिकियों को नियुक्त किया है। निर्यात परिषद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार समिति है।

व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने मंगलवार को उन सदस्यों की सूची जारी की, जिन्हें वह परिषद् में नियुक्त करना चाहते हैं। इस सूची में डेलॉयट कंसल्टिंग के पूर्व सीईओ पुनीत रेनजेन और फेडएक्स के सीईओ और अध्यक्ष राजेश सुब्रमण्यम के नाम शामिल हैं। परिषद का नेतृत्व कास्टल सिस्टम्स के चेयरमैन मार्क एडिन करेंगे।

Related Articles

Back to top button