IAS Transfer 2023: सात आईएसएस सहित 14 अधिकारियों के तबादले

देहरादून। शासन ने 07 भारतीय सिविल सेवा (आईएसएस) और 06 प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के अलावा 01 वित्त विभाग के अधकारियों सहित 14 का स्थान्तरण किया है।

सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी स्थान्तरण आदेश में आईएसएस मेहरबान सिंह विष्ट से आयुक्त खाद बदलकर बृजेश संत को वर्तमान दायित्व के साथ यह जिम्मेदारी दी गई है। आंनद स्वरूप को वर्तमान दायित्व के साथ निदेशक पंचायती राज का जिम्मा मिला है। बंसधीर तिवारी से प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन ,निदेशक पंचायती राज को हटाकर अन्य दायित्वों का साथ उपाध्यक्ष मसूरी विकास प्राधिकरण का दायित्व मिला है। देहरादून जिलाधकारी सोनिका से उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का हटा लिया गया है। संजय कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण हल्द्वानी जोड़ा गया है। नंदन को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून से बदलकर जॉइंट मजिस्ट्रेट मसूरी भेजा गया है।

पीसीएस आशीष ममगाई को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर और निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण,विनोद गिरी गोस्वामी को प्रबंधन निदेशक जीएमवीएन, बीएल फिरमाल को निदेशक,प्रशासन एवं मानीटरिंग, कृषि पन्तनगर विश्वविद्यालय, मुख्य उधमसिंहनगर तथा कार्मिक अधिकारी, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय,उधमसिंहनगर,सुंदर लाल सेमवाल को सचिव, रियल स्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा)तथा अपीलीय प्राधिकरण रेरा का अतिरिक्त प्रभार दी गई है। मोहन लाल बर्निया से सचिव रियल स्टेट रेगुलरटी अथारटी रेरा हटा लिया गया है। वित्त सेवा के अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता को बदल कर शेष को यथावत रखा गया है।

Related Articles

Back to top button