गृह मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय पर आएंगे

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय पर आएंगे। वे यहां सतना जिले में शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। यह जानकारी मंगलवार को जनसम्पर्क विभाग द्वारा दी गई।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां हेलीकाप्टर से दोपहर 12.55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड आएंगे। शाह यहां से दोपहर 1.00 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे और 3.15 बजे सतना में शबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह सायं 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह प्रातः 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button