Hammer Ace 3.0 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कम कीमत में मिल रहा है ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी Hammer ने अपने वियरेबल की रेंज को आगे बढ़ाते हुए एक नई Hammer ACE 3.0 स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टवॉच प्रीमियम फीचर्स वाली है के साथ कीमत में सस्ती भी है।

HAMMER ACE 3.0 स्मार्टवॉच के फीचर्स

हैमर ने ACE 3.0 स्मार्टवॉच में मैटेलिक बॉडी और सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है। इस स्मार्टवॉच की चकोर (Square) स्क्रीन पर 1.85 इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के मिलती है।

इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है, जिसके लिए घड़ी में इन बिल्ट स्पीकर, माइक्रोफोन और वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच से ही यूजर्स कॉल करने के साथ उठा भी सकते हैं और यहां तक ​​कि वॉच ओवर पर 50 कॉन्टैक्ट्स तक को सेव कर सकते हैं।

इस घड़ी में 190 mah की बैटरी लगाई गई है, कंपनी के अनुसार यह 5 दिनों तक लगातार चल सकती है। इसमें बिल्ट-इन 24×7 एक्टिविटी ट्रैकर्स हैं, जो डिवाइस को SPO2 लेवल, हार्ट रेट, स्लीपिंग, ब्रीदिंग पैटर्न और स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसे विटल्स को ट्रैक करने की अनुमति देते हैं।

इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 लगाया गया है। इसके अलावा घड़ी को पानी और धूल से बचाने के लिए इसे IP67 की रेटिंग मिली है।

HAMMER ACE 3.0 स्मार्टवॉच के लॉन्च पर कंपनी के COO रोहित नंदवानी ने कहा, “हम ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ACE 3.0 स्मार्टवॉच भी इसी का एक और प्रमाण है।

HAMMER ACE 3.0 स्मार्टवॉच कीमत और उपलब्धता

HAMMER ACE 3.0 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे Hammer की आधिकारिक वेबसाइट के साथ अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, रिलायंस डिजिटल, टाटा क्लिक जैसे ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button