Google Pixel 9: पहली ही सेल में गूगल पिक्सल 9 पर मिल रहा है बंपर ऑफर, डिस्काउंट जानने के बाद नहीं करेंगे iPhone 16 का इंतज़ार

कृतार्थ सरदाना। गूगल (Google) ने हाल ही में नई गूगल पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) के साथ कुल 6 नए गैजेट्स लॉन्च किए हैं। इनमें गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) , गूगल पिक्सल 9 प्रो (Google Pixel 9 Pro), गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्स एल (Google Pixel 9 Pro XL) , और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Google Pixel 9 Pro Fold) नाम से 4 नए फ़्लैगशिप स्मार्टफोन आए हैं। इनके अलावा पिक्सल वॉच 3 (Google Pixel Watch 3) और पिक्सल बड्स प्रो 2 (Google Pixel Buds Pro 2) के नाम भी शामिल है।

गूगल पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) के सभी स्मार्टफोन में गूगल जेमिनी (Google Gemini) का सपोर्ट दिया गया है। इससे स्मार्टफोन में AI के विभिन्न फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे।

अब इन गैजेट्स में गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) और पिक्सल 9 प्रो एक्स एल (Google Pixel 9 Pro XL) सेल के लिए बाज़ार में उपलब्ध हो चुके हैं। पहली सेल के दौरान इन दोनों फोन पर बंपर ऑफर चल रहा है। इससे आपके पास इन दोनों लेटेस्ट फोन को कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है।

क्या है ऑफर

गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) की कीमत 79,999 रूपये है। तो वहीं पिक्सल 9 प्रो एक्स एल (Google Pixel 9 Pro XL) के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रूपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रखी गई है।

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कार्ड से खरीदने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। पिक्सल 9 प्रो एक्स एल (Google Pixel 9 Pro XL) की बात करें तो इस फोन को आईसीआईसीआई (ICICI Bank) कार्ड से खरीदने पर पूरे 10,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Google Pixel 9 के फीचर्स

गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में 6.3 इंच की स्क्रीन पर OLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में गूगल टेंसर जी4 (Google Tensor G4) प्रोसेसर लगाया है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप लगाया गया है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 48 MP का दूसरा अल्ट्र वाइड कैमरा मौजूद है। फोन में 10.5 MP का फ्रंट कैमरा इस फोन में 4,700 mah की बैटरी लगाई गई है। यह फोन Peony, Wintergreen, Porcelain और Obsidian जैसे 4 रंगों में आया है।

Google Pixel 9 Pro XL के फीचर्स

गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल (Google Pixel 9 Pro XL) में 6.8 इंच की स्क्रीन पर OLED डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया गया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48 MP का ही टेलीफोटो कैमरा लगाया गया है। गूगल ने इस फोन में 5,060 mAh की बैटरी लगाई है। यह फोन Hazel, Obsidian, Porcelain और Rose Quartz जैसे 4 रंगों में आया है।

यह भी पढ़ें- OnePlus Nord CE4 5G Review: मिड रेंज स्मार्टफोन का राजा वनप्लस नॉर्ड सीई 4 5जी, फीचर्स ऐसे जो पड़ते हैं सब पर भारी

Related Articles

Back to top button