OnePlus Nord 4 के साथ Pad 2 की भी पहली सेल हुई शुरू, मिल रहा है लाजवाब ऑफर

कृतार्थ सरदाना। वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में अपने समर लॉन्च इवेंट में 4 नए गैजेट्स लॉन्च किए थे। इनमें वनप्लस नॉर्ड 4, वनप्लस पैड 2, वनप्लस वॉच 2R और वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो के नाम शामिल हैं। इनमें से वनप्लस वॉच 2R और वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो तो 20 जुलाई से बाज़ार में उपलब्ध हो चुके थे। अब 1 अगस्त से वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) और आज 2 अगस्त से वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) भी बाज़ार में उतर चुका है।

पहली सेल के दौरान वनप्लस (OnePlus) अपने टैबलेट के साथ स्मार्टफोन पर भी बंपर ऑफर दे रहा है। इससे ग्राहकों के लिए लेटेस्ट गैजेट्स भी सस्ती कीमत में उपलब्ध हो गए हैं।

OnePlus Pad 2 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर

वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) के 2 वेरिएंट आए हैं जिनमें 8 GB रैम 128 GB वेरिएंट की कीमत 39,999 और 12 GB रैम 256 GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ टैब के लिए OnePlus Stylo 2 भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये और OnePlus Smart Keyboard की कीमत 8,499 रुपये है।

वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) कंपनी के अपने आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक के साथ कुछ अन्य पार्टनर स्टोर पर भी मिलेगा। इसके साथ ही ये टैब एमेज़ोन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे ऑनलाइन नेटवर्क पर भी उपलब्ध रहेगा।

वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) या वन कार्ड (One Card) के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ईएमआई (No  Cost EMI) का विकल्प भी मिल रहा है।

इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिससे ग्राहक अपने किसी भी स्मार्टफोन या टैबलेट को देकर 3000 रुपये का डिस्काउंट और वनप्लस डिवाइस देकर 5,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। कंपनी अपने रेड केबल क्लब के सदस्यों (RCC members) को 1000 रुपये का कूपन भी दे रही है।

इतना ही नहीं वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी OnePlus Stylo 2 और OnePlus Smart Keyboard पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है।

OnePlus Pad 2 के खास फीचर्स

वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 platform के साथ लॉन्च किया है। इस टैबलेट में 12.1 इंच की स्क्रीन पर 3k डिस्प्ले मिलेगा। इसमें कंपनी ने 6 स्टीरियो स्पीकर्स लगाए हैं। इसके अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 9510 mah की बैटरी मिलेगी जिसे 67 W की सुपर फास्ट चार्जिंग से टैबलेट को 81 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को AI टूल्स भी मिलेंगे।

OnePlus Nord 4 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर

वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) के 8जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम  256 जीबी स्टोरेज  और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले 3 वेरिएंट लॉन्च हुए हैं। इनमें 8+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8+256 जीबी वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12 +256 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। यह फोन Obsidian Midnight, Mercurial Silver और Oasis Green जैसे 3 रंगों में आज 2 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।

यह फोन कंपनी के अपने आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक के साथ कुछ अन्य पार्टनर स्टोर पर भी मिलेगा। इसके साथ ही ये एमेज़ोन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे ऑनलाइन नेटवर्क पर भी उपलब्ध रहेगा।

वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) के 8+128 जीबी वेरिएंट को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) या वन कार्ड (One Card) के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। तो वहीं 8 + 256 जीबी स्टोरेज और 12+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

इसके साथ ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ईएमआई (No  Cost EMI) का विकल्प भी मिल रहा है। कंपनी विद्यार्थियों को 600 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। कंपनी अपने रेड केबल क्लब के सदस्यों (RCC members) को मुफ़्त में स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दे रही है।

OnePlus Nord 4 के खास फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) दुनिया का पहला मेटल यूनीबॉडी वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में कंपनी ने कई फ्लैगशिप फीचर्स दिए हैं जिनमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर, 256 जीबी स्टोरेज, सोनी का 50 मेगापिक्सेल मेन बैक कैमरा और 5500 mah बैटरी 100 W की सुपर फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। यहां यह भी बता दें कि नॉर्ड स्मार्टफोन के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है।

वनप्लस नॉर्ड 4 (OnePlus Nord 4) फोन में कंपनी ने विभिन्न एआई टूल्स भी दिए हैं जिनमें एआई इरेजर (AI Eraser), स्मार्ट कटआउट (Smart Cutout), एआई बेस्ट फेस (AI Best Face), एआई क्लियर फेस (AI Clear Face), एआई स्पीक (AI Speak) एआई समरी (AI Summary), एआई राइटर (AI Writer) के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Moto G04 Review: कैसा है मोटोरोला का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए इस रिव्यू में

Related Articles

Back to top button