Exit Polls 2023: नगालैंड, त्रिपुरा, और मेघालय के एग्जिट पोल से ये बात आई सामने

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्य में चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. तीनों राज्यों के एग्जिट पोल भी आ चुके हैं।

इनमें इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि तीनों राज्यों ने मौजूदा सरकार को सत्ता में वापस लाने के लिए सत्ता विरोधी लहर के खिलाफ वोट डाले हैं.

इस एग्जिट पोल में त्रिपुरा और नगालैंड को बहुमत मिला है, जबकि मेघालय में चुनाव के बाद गठबंधन होने की संभावना है. इस एग्जिट पोल ने तीनों राज्यों में से हर राज्य में 6,000 से ज्यादा लोगों का सर्वे किया.

नगालैंड

एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन नगालैंड में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार हैं और विधानसभा चुनाव में 38 से 48 सीटें जीत सकते हैं. कांग्रेस एक से दो सीटें जीत सकती है, जबकि एनपीएफ तीन से आठ सीटों पर जीत का दावा कर सकती है. एनसीपी, एलजेपी, आरपीआई (ए) और एनपीपी जैसी अन्य पार्टियों को पांच से 15 सीटें मिलने की संभावना है.

त्रिपुरा

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ बीजेपी त्रिपुरा में वापसी कर सकती है. बीजेपी के 36 से 45 सीटें जीतने की संभावना है, जबकि टिपरा मोथरा 9 से 16 सीटें जीतने के लिए तैयार दिख रही है और वाम-कांग्रेस गठबंधन के 6 से 11 सीटें जीतने की संभावना है. वोट शेयर की बात करें तो त्रिपुरा में बीजेपी 45 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर सकती है. इसके बाद वाम-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा 32 प्रतिशत और 20 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर सकते हैं.

मेघालय

नेशनल पीपुल्स पार्टी को मेघालय में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. पार्टी 60 में से 18-24 सीटें जीत सकती है. बीजेपी को यहां महज चार से आठ सीटें, कांग्रेस को छह से 12 सीटें, तृणमूल कांग्रेस को पांच से नौ सीटें जबकि अन्य को 17-29 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर आंकड़ें सही साबित होते हैं तो यहां एनपीपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए भाजपा की ओर रुख करेगी.

Related Articles

Back to top button