चीन मामले में जयशंकर ने दिखाया राहुल गांधी को आईना

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि यह कांग्रेस नेता नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने वास्तविक रेखा पर सेना भेजी थी। चीन द्वारा सेना की तैनाती के जवाबी उपाय के रूप में नियंत्रण और विपक्षी दल को 1962 में जो कुछ हुआ उसे देखने के लिए ईमानदारी रखनी चाहिए। एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में, जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार ने सीमा अवसंरचना को बढ़ाने के लिए बजट में पांच गुना वृद्धि की है। पिछले साल चीन द्वारा पैंगोंग झील पर पुल बनाने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के आक्रोश का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र 1962 के युद्ध के बाद से चीन के अवैध कब्जे में था।

चीन से संबंधित आरोपों पर कांग्रेस को कड़ा खंडन देते हुए उन्होंने कहा कि इसके नेताओं को ‘सी’ से शुरू होने वाले शब्दों को समझने में कुछ समस्या होनी चाहिए। एएनआई से बात करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि कभी कहा जाता है कि सरकार रक्षात्मक है, कभी कहा जाता है कि सरकार उदार हो रही है। अगर हम उदार हैं तो एलएसी पर आर्मी को किसने भेजा? राहुल गांधी ने आर्मी को नहीं भेजा, नरेंद्र मोदी ने भेजा। विदेश मंत्री ने कहा कि मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था। मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस(चीन) विषय पर काफी कुछ पता है। अगर उनको(राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं। डॉ जयशंकर ने कहा कि क्षेत्र वास्तव में चीनी नियंत्रण में कब आया? उन्हें (कांग्रेस को) ‘सी’ से शुरू होने वाले शब्दों को समझने में कुछ दिक्कत होनी चाहिए। मुझे लगता है कि वे जानबूझकर स्थिति को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। चीनी पहली बार 1958 में वहां आए और चीनियों ने अक्टूबर 1962 में इस पर कब्जा कर लिया।

Related Articles

Back to top button