CBI ने की अरविंद केजरीवाल से पूछताछ, पार्टी को लग रहा है गिरफ्तारी का डर

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज 16 अप्रैल को सीबीआई के मुख्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ हुई। केजरीवाल दिन में लगभग 11 बजे सी.बी.आई. के समक्ष प्रस्तुत हुए। इससे पहले उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रृद्धासुमन अर्पित किये। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित रहे।

सीबीआई ने अब रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजा है।

आप आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका है। पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक भी बुला ली है। पार्टी के सांसद नेताओं – मंत्रियों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में ले लिया है। अब पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेताओं की 5 बजे अहम बैठक होने जा रही है।

Related Articles

Back to top button