Canada Open 2023: कनाडा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु और लक्ष्य पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधु गुरुवार रात दूसरे दौर में वॉकओवर मिलने से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। सिंधु का सामना जापान की नात्सुकी निदाइरा से होना था, लेकिन निदाइरा दूसरे दौर के मैच से हट गई थीं।

पुरुष सिंगल्‍स की बात करें तो दूसरे दौर में आज शुक्रवार लक्ष्य सेन का सामना ब्राजील के यगोर कोएल्हो से होगा। लक्ष्य सेन ने पहले दौर में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न को हराया था। पुरुष डबल्‍स के मैच में वी. जी. पंजाला और के. पी. गरागा का मुकाबला इंडोनेशिया के हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद एहसान से होगा।

Related Articles

Back to top button