Asian Para Games 2023: भारत ने एशियाई पैरा खेलों में पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, अब तक जीत डाले 94 पदक, जानिए कितने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मिले

चीन के हांगचोओ में एशियाई पैरा खेलों में भारत के पदकों की संख्‍या 94 हो गई है। इनमें 24 स्वर्ण, 27 रजत और 43 कांस्य पदक हैं। 2018 में इंडोनेशिया पैरा खेलों में भारत ने 72 पदक जीते थे।

आज, शीतल देवी ने तीरंदाजी कंपाउंड ओपन स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शुरुआत की। सुहास यतिराज ने बैडमिंटन सिंगल्‍स एसएल-4 में स्वर्ण पदक जीता।

बैडमिंटन सिंगल्‍स एसएल-3 स्‍पर्धा में भारत को दो पदक मिले। प्रमोद भगत ने स्‍वर्ण और नितेश कुमार ने रजत पदक जीता।

महिला सिंगल्‍स एसयू-5 श्रेणी में तुलसीमति मुरूगेसन ने चीन की क्विकसिया यॉग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की 1500 मीटर टी-38 दौड़ में रमन शर्मा को स्‍वर्ण पदक और डिस्‍कस थ्रो में देवेन्‍द्र कुमार को स्‍वर्ण पदक मिला।

डिस्‍कस थ्रो एफ37/38 स्‍पर्धा में लक्ष्‍मी ने कांस्‍य पदक हासिल किया। जैवलिन थ्रो में प्रदीप कुमार ने रजत और अभिषेक चमोली ने कांस्य पदक जीता।

भारतीय खिलाड़ी लॉन बॉल, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, तैराकी, निशानेबाजी, शतरंज, साइकिलिंग, पावर लिफ्टिंग और टेबल टेनिस जैसी कई प्रतिस्पर्धाओं में प्रदर्शन जारी रखेंगे।

गुरुवार भारतीय एथलीटों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और 12 कांस्य सहित कुल 18 पदक अपने नाम किये थे।

Related Articles

Back to top button