जानिए आज का पंचांग और आज जन्मे व्यक्तियों के लिए कौन सी तिथि, कौन सा अंक और कौन सा रंग शुभ है

आज का पंचांग

⛅दिनांक – 24 अगस्त 2023

⛅दिन – गुरुवार

⛅विक्रम संवत् – 2080

⛅शक संवत् – 1945

⛅अयन – दक्षिणायन

⛅ऋतु – शरद

⛅मास – श्रावण

⛅पक्ष – शुक्ल

⛅तिथि – अष्टमी 25 अगस्त प्रातः 03:10 तक तत्पश्चात नवमी

⛅नक्षत्र – विशाखा सुबह 09:04 तक तत्पश्चात अनुराधा

⛅योग – इन्द्र रात्रि 08:37 तक तत्पश्चात वैधृति

⛅राहु काल – दिल्ली समयानुसार दोपहर 02:00 से 03:37 तक

⛅सूर्योदय – 05:54

⛅सूर्यास्त – 06:52

दिल्ली समयानुसार

⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में

⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:49 से 05:34 तक

⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:20 से 01:05 तक

जिनका आज जन्मदिन उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 है । इन में गजब का आत्मविश्वास होता है। इसी आत्मविश्वास के कारण ये किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। इनको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कला प्रेमी होते हैं। ये अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति काफी गंभीर होते हैं।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

Related Articles

Back to top button