पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति चुने गए आसिफ अली ज़रदारी, दूसरी बार लेंगे राष्ट्राध्यक्ष की शपथ
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली ज़रदारी को पाकिस्तान का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है। यह दूसरा अवसर है जब जरदारी को पाकिस्तान का राष्ट्राध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
जरदारी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के साझा उम्मीदवार थे। उनका मुकाबला सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के महमूद खान अचकजई से था।
आसिफ अली ज़रदारी को नेशनल असेम्बली और सीनेट में 255 वोट मिले जबकि अचकजई 119 वोट ही जुटा सके।