Parliament Monsoon Session 2023: मानसून सत्र गुरुवार 20 जुलाई से होगा शुरू, जानिए किन विधेयकों को सरकार करेगी पेश

संसद के गुरुवार 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले संसद भवन परिसर में सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक जारी है। बैठक के दौरान सरकार लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगेगी। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल, कांग्रेस के जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, अन्नाद्रमुक के नेता एम. थम्बी दुरई और अन्य नेता बैठक में भाग ले रहे हैं।

इन विधेयकों को किया जायेगा पेश

सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक और बहु-राज्य सहकारी समितियां सहित महत्वपूर्ण विधेयक इस सत्र में पेश किये जाने की उम्मीद है।

मानसून सत्र अगले महीने की 11 तारीख तक चलेगा और 23 दिनों के इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।

Related Articles

Back to top button