PM Modi ने छत्तीसगढ़ में 7,600 करोड़ रूपये की 10 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 7600 करोड़ रूपये की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ किया। इनमें रायपुर-धनबाद और रायपुर-विशाखापट्णम आर्थिक गलियारा भी शामिल है। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से सड़क और रेल संपर्क बढ़ाने तथा आधारभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं की शुरुआत होने से छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में सुविधाओं और विकास की नई यात्रा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचा सामाजिक न्याय से भी जुडा हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जो सदियों तक अन्याय और असुविधा का दंश झेलते रहे, आज भारत सरकार उन तक सड़क, रेल तथा मोबाइल संपर्क जैसी आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही हैं।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ऐसे आकांक्षी जिले जिन्हें कभी पिछड़ा समझा जाता था और जहां पर हिंसा तथा अराजकता हावी रहती थी, आज उन्हीं जिलों में भारत सरकार के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और पहल का लाभ इन क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, दलित, पिछड़े तथा जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ ही किसानों और मजदूरों को भी मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में भारत सरकार ने रेल, सड़क और टेलीकॉम सहित हर तरह की संपर्क सुविधा बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इससे विकास के साथ ही रोजगार के नये अवसर भी सृजित हो रहे हैं।
शुक्रवार 7 जुलाई को प्रधानमंत्री ने रायपुर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही तीन अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा, उन्होंने कोरबा स्थित इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, रायपुर-खरियार रोड रेललाइन की दोहरीकरण परियोजना तथा केवटी-अंतागढ़ नई रेललाइन परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
पींएम मोदी ने अंतागढ़ से रायपुर के बीच नई रेल सेवा का उद्घाटन करने के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 75 लाख कार्ड के वितरण कार्य का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम के साथ केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित थे।