Swiss Open: पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे
बैडमिंटन में पी.वी. सिंधु ने कल रात बासेल में स्विस ओपन के महिला एकल के पहले दौर में जेनजीरा स्टैडेलमैन को 21-9, 21-16 से हराया। सिंधु का अगला मुकाबला इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से है।
पुरुष सिंग्लस में किदांबी श्रीकांत, एच.एस. प्रणय, मिथुन मंजूनाथ और पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में पहुंच गए। हालांकि, लक्ष्य सेन ली चेउक यिउ से 18-21, 11-21 से हार गए।
श्रीकांत ने वेंग होंग यांग को 21-16, 15-21, 21-18 से हराया। भारतीय शटलर का अगला मुकाबला ली चेउक यिउ से होगा। वहीं प्रणय ने शी यू क्यूई को 21-17, 19-21, 21-17 से हराया। दूसरे दौर में प्रणय का सामना क्रिस्टो पोपोव से होगा।
मिथुन ने जोरान केवीकेल को 21-8, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। चीनी ताइपे के चिया हाओ ली मिथुन के अगले प्रतिद्वंद्वी होंगे। सात्विक और चिराग ने बून शिन युआन और वोंग टिएन सीआई को 21-15, 21-18 से हराया। भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में चीनी ताइपे की फैंग-चीह ली और फैंग-जेन ली से भिड़ेगी।