उमेश पाल हत्‍याकांड में पुलिस ने गिरफतार किया मास्टरमाइंड को

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पहली गिरफ़्तारी हुई है. एसटीएफ ने 27 साल के सदाकत खान को षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. बता दें सदाकत एलएलबी का एक छात्र है। प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में कथित रूप से शामिल एक बदमाश अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है.

बता दें कि अरबाज़, अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था जिसपर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सीसीटीवी फ़ुटेज के ज़रिए उसकी पहचान की गई. आरोप है वारदात के दौरान अरबाज़ असद की कार चला रहा था. अरबाज़ पुरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था. एसटीएफ़ को उसके नीवा इलाक़े में छुपे होने की ख़बर मिली थी.

अरबाज की ऐसे गई जान

अरबाज को नेहरू पार्क के पास एसटीएफ, एसओजी और धूमनगंज थाने की पुलिस की साझा टीम से उसकी मुठभेड़ हुई. अरबाज़ ने गोली चलाई, जिसमें धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश मौर्या और एक सिपाही घायल हुए. जवाबी फ़ायरिंग में अरबाज़ के सीने और पैर में गोली लगी, उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 

Related Articles

Back to top button