Citroen eC3: नयी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

भारत में पिछले साल से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बहुत तेज़ी देखने को मिल रही है. इसी कारण एक के बाद एक कार निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हुई हैं. इसी को देखते हुए फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन ईसी3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.

सिट्रोएन ईसी3 कार में कंपनी ने 29.2kWh का बैटरी पैक दिया है, जिसकी ARAI परमिट रेंज 320 किलोमीटर है. इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है जो कार के फ्रंट व्हील को 57PS की अधिकतम पावर और 143NM का पीक टॉर्क देगी. इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किमी/घंटा है. इसके अलावा इसे चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग विकल्प मिलते हैं. पहला 15A चार्जिंग सॉकेट जो इस कार को फुल चार्ज करने में 10 घंटा 30 मिनट्स का समय लेता है. दूसरा डीसी फास्ट चार्जर, जो इस कार को केवल 57 मिनट्स में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है.

सिट्रोएन ईसी3 कार में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें मैन्युअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, एंड्राइड ऑटो एंड ऐपल कार पालय 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसके ICE वर्जन के सामान ही हैं.

Citroen eC3 की कीमत

सिट्रोएन ईसी3 कार को कंपनी ने 11.50 से लेकर 12.43 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया है. जो इसके ICE वेरिएंट से 5.5 लाख रुपये ज्यादा है और इसकी कॉम्पिटीटर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से 1.31 लाख रुपये ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button