स्कूलों में परोसा जाएगा मोटे अनाज का पका भोजन

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब बच्चों को मिड-डे मील में मिलेट्स (मोटा अनाज) भी परोसा जाएगा। राज्य में सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मध्यान्ह भोजन में अब बच्चों को मिलेट्स से निर्मित भोजन परोसा जाएगा। राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। कांग्रेस ने कहा कि वे सेवा और सरोकार के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पोषक अनाज की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत सप्ताह में चार दिन स्कूली बच्चों को मिलेट्स से निर्मित खाद्य पदार्थ वितरित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button