इमरान की ‘जेल भरो’ ललकार, लाहौर में धारा 144 लागू

लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के विरोध प्रदर्शन और रैलियों के बीच आतंकी खतरों का हवाला देते हुए लाहौर के तीन इलाकों में सात दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है। धारा 144 इन क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं, जलसा, सार्वजनिक सभाओं और सभाओं पर रोक लगाती है। गौरतलब है कि इमरान खान ने टेलीविजन पर लोगों को संबोधित करते हुए 22 फरवरी से जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी।

इमरान की पार्टी ने कहा है कि 22 फरवरी से 1 मार्च तक रोजाना 200 कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे। 22 फरवरी को शाहराह-ए-कायदे-ए-आजम के दिन पीटीआई कार्यकर्ता जेलें भरेंगे।

Related Articles

Back to top button