प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जुड़े किसानों की हुई कार्यशाला

लखनऊ । जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना टू से जुड़े किसानों के लिए लखनऊ के विकास खण्ड गोमती नगर के ग्राम मवई पड़ियाना में अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में जलागम समिति की अध्यक्ष सीमा रानी ने कहा कि मृदा व जल संरक्षण आवश्यक कार्य है, इसके लिए उससे संबंधी जानकारी किसान अवश्य रखें। जिससे मृदा व जल संरक्षण की स्थिति बन सकेगी। आजीविका सम्बदर्धन संबंधी कार्य की जानकारी भी लेनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित रहे सेवानिवृत पीपीएस सुरेन्द्र सिंह ने फसलों व फलों में लगने वाले कीटों एवं रोगों से कैसे बचा जाये। किसानों को क्या क्या उपाय करना चाहिए।

इस अवसर पर निराला कृषक उत्पादक संघ के सीईओ महेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राम के स्वयं सहायता समूहों को ग्राम पंचायत पर रोजगार के सृजन के अवसरों के बारे में जानकारी करनी चाहिए। समूहों के सदस्यों को संगठित होकर कार्य करने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button